Mon. Sep 25th, 2023

 

बिहार में भू माफियाओं के सामने सभी बौने साबित हो रहे हैं। मामला समस्तीपुर जिला से आ रहा है। जिसमें बताया गया है कि समस्तीपुर जिला के मुफस्सिल थाना अंतर्गत छतौना गांव के डंडा चौक पर भू-माफिया भूमि पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।…इसलिए ट्रैक्टर से गैर कानून ढंग से मिट्टी भरा जा रहा था…पुलिस पूछताछ में जूटी है…राम नरेश, ठाकुर, जूलन सिंह, विजय वात्स्यायन संदीप किसी भी माफिया के पास जमाबंदी का कागज नहीं है…
उस भूमि पर पहले से विभाजन का मामला लंबित है। सूत्र बताते हैं कि माफिया समूह ने बिना अनुमति वन विभाग का वृक्ष भी कटाई किया है। सूत्र बताते हैं कि मामला की जानकारी एसपी समस्तीपुर को दे दी गई है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply