दुर्ग के बस स्टैंड में 13 जुलाई को थाना सुपेला इलाका के रहने वाले शिवम मिश्रा के साथ हुए मारपीट व लूट के मामले में पदनाभपुर के पुलिस नें इतवार को गिरफ्तार किया। और उसके साथ इस मामले में सह आरोपी सदू अली भी पकडा गया है।
सीएसपी दुर्ग वैभव बैंकर के मुताबिक 14 जुलाई को आरोपी नें सुभाया नगर निवासी सैयद फाजिल हुसैन को भी चाकू मारकर घायल कर दिया गया था।