रामनगर : रामनगर – लौरिया पथ में पकड़ी चौक के समीप बाइक की ठोकर से एक साइकिल सवार शुक्रवार को गम्भीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने घायल को इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सक डी एस आर्या ने बताया की बहुअरी देवराज गाँव निवासी स्व रामबली तिवारी के 77 वर्षीय ज़ख़्मी पुत्र मणिकांत तिवारी के पैर में गम्भीर चोट आई है। पैर के ज़ख़्म में लगातार हो रहे रक्त श्राव के के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उनको उत्कृष्ट चिकित्सक के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफ़र कर दिया गया है।