रामनगर । हरिनगर – भैरोगंज रेलखंड में बिलासपुर गाँव के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत गुरुवार की देर रात हो गई । मृतक शम्भु साह (48 वर्ष) की पत्नी शांति देवी ने बताया कि उनके पति मंदबुद्धि के साथ बहरे भी रहे । रात में खुले में शौच के लिए रेल पटरी पार करने के क्रम में गोरखपुर से नरकटियागंज जा रही सवारी गाड़ी की चपेट में आने से बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए, उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई । बताया गया है कि घटना की सूचना पर पहुँची रेल पुलिस से शव के पोस्टमार्टम कराने परिजनों से संपर्क किया परंतु वे इनकार कर गए ।