मंगुरहा में अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू, सुरक्षित वन में छोड़ा
रामनगर : पश्चिम चम्पारण जिला के रामनगर थाना क्षेत्र के मंगुरहा गांव में शुक्रवार को पालतू पक्षियों

के शिकार की प्रतीक्षा में एक अजगर को पकड़ा गया। ग्रामीणों ने बताया कि अजगर बतखों के शिकार करने के लिए घात लगा कर बैठा रहा। इसी दौरान लोगों की नजर अजगर पर पड़ी। जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। ग्रामीणों की सूचना पर रामनगर वन क्षेत्र कार्यालय से पहुंची वन कर्मियों की टीम ने अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया। पकड़े गए अजगर की लंबाई दस फीट से भी अधिक बताई जा रही है। रामनगर के रेंजर विजय प्रसाद ने कहा कि अजगर का रेस्क्यू कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि उसको गोवर्धना वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ भी दिया गया ।