Wed. Feb 12th, 2025

पश्चिम चम्पारण जिला के नौतन प्रखण्ड अंतर्गत बहोरनपुर गांव में सर्पदंश से युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पकड़िया के बहोरनपुर में वीरेंद्र कुमार का बेटा कुंदन कुमार(13 वर्ष) की मृत्यु सर्प दंश से हो गई है। कुंदन कुमार को शुक्रवार को विषैला सांप ने डंस लिया। जिसकी सूचना वह अपने परिजनों को दिया। परिजन उसे चिकित्सार्थ जीएमसीएच बेतिया ले गये। वाहां चिकित्सा के क्रम में कुंदन की मौत सोमवार को हो गई। मृतक कुंदन कुमार पकड़िया मध्य विद्यालय में की आठवीं कक्षा का विद्यार्थी बताया गया है। किशोर की मौत से परिजनों चीख-पुकार मची है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply