बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया में सावन की दूसरी सोमवारी को बेतिया राज के रानी क्वार्टर में पंचमुखी महादेव मंदिर में आदर्श प्रबंधक बेतिया राज संजय कुमार ने सपरिवार पूजा अर्चना व जलाभिषेक किया। जिसमें बेतिया राज के विकास और बेतिया राज की स्थिति ठीक करने की प्रार्थना की गई। इसके लिए रुद्राभिषेक कर प्रभु से जग कल्याण की याचना की गई।
इस क्रम में बेतिया राजगुरु परिवार और कर्मचारियों के सम्मानित अध्यापक प्रमोद व्यास, प्रधान लिपिक गजेंद्र महतो, नाजिर उमा शंकर ओझा और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे। रुद्राभिषेक को उमेश तिवारी पुजारी बेतिया राज, मिथिलेश पांडेय पुजारी, जटा शंकर उपाध्याय पुजारी, शंभू झा पुजारी उपस्थित रहे।