Wed. Dec 4th, 2024

भिलाई दुर्ग  के कातुल बोर्ड एरिया  में स्थान पर सतनामी  लोगो के समाज के मंदिर के ऊपर दूसरे   समाज का झंडा लगा दिया गया है । पुलिस ने इस कार्य  में कुछ जिसके संबंध में अनुमान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे  है। मोहन नगर थाना प्रभारी विपिन रंगारी के मुताबिक 12 जुलाई को  देर रात  के समय कुछ नौजवान ने मंदिर में  होकर ऊपर चढ़े और वहां झंडा लगाकर फहरार हो गया ।

यह  हादसा  मन्दिर  गाँव  में लगेCCTVकैमरे में भी दासत्व  हो गया । नौजवान युवक काफी दूर से दिखाई दे रहे हैं इसलिए उनकी पहचान नहीं हो पा रहा  है। पुलिस करीब 2 अपराधी के  तलाश में जुटा  है। पहचान होने के बाद मामला  उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply