Fri. Sep 20th, 2024

दुर्ग पुलिस ने एक ऐसे नटवरलाल को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को  नौकरी लगवाने के नाम पर झांसा देता था। बदमास  आरोपी ने पहले तो अपने साथ काम करने वाले लोगो  को बडे -बडे बातों से  अपने तरफ मोह लेता  था । उसके बाद कलेक्टोरेट में स्टेनो के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर  करीब 5  लाख रुपए ले लिए। नौकरी नही  लगने पर युवक ने सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

भिलाई नगर सीएसपी निखिल राखेचा ने बताया कि नूतन राम पटेल निवासी न्यू कृष्णा नगर सुपेला जो कि सूर्या मॉल स्मृति नगर भिलाई में प्राइवेट नौकरी करता था। पुलिस से मिले  जानकारी के अनुसार आरोपी झांसा का काले  कारोबार से  अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए करता था।

Spread the love

Leave a Reply