दुर्ग में गतिवान एक बड़े मार्ट में चोरी होने का मामला सामने आया है। पहरेदार होने के बाद भी चोर शटर तोड़कर मार्ट के अंदर घुस गया और वहां से नगदी रुपए और चांदी का सिक्का चोरी करके फरार हो गया । हालांकि अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से आरोपी नहीं बच सका। उसकी पूरी चाल-चलन से कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस आरोपी के तलाश करने मे जुटा है। यह मामला पद्मनाभपुर थाना इलाका का है।
चोरी कि घटना शनिवार सबेरे बोरसी रास्ता .स्थान पर आरके मार्ट में हुआ है। मार्ट के मालिक राकेश कुमार साह ने बताया कि रोज की तरह सुबह मार्ट खुला और उसके बाद रात समय में बंद होने के बाद वो अपने घर चला गया। अगले दिन सबेरे गार्ड ने बताया कि मार्ट के शटर टूटे हुए है । और राकेस उसी मौके पर पहुचे तो दुकान के गलले को देखा तो लगभग 25 हजार रुपए चांदी का सिक्का नहीं है किके पता चला तब सीसीटीवी केमरे मे देखा तो रात के समय चोरी करते दिखाई दिया जब चोर पकड़ में नहीं तो पुलिस को दो दिन बाद शिकायत किया