छत्तीसगढ़ मंच के प्रतिनिधियों नें मंगलवार को विधायक अरुण वोरा को ज्ञापन सौपकर शहर में दुर्ग आइडल गायन स्पर्धा आयोजित करवाने की मांग की। इस पर विधायक अरुण वोरा ने शहर में विकास के साथ साथ सांस्कृति आयोजनो को लकर गंभीरता से पहल करने का आश्वासन दिया। उन्होने इस संबंध में महापौर को पत्र प्रेषित करने और चर्चा करने की भी बात कही है। मानस भवन के संधारण निर्माण की मांग भी किया गया है।