Thu. Jan 23rd, 2025

नव उदय प्रकाशन ग्वालियर द्वारा आयोजित समारोह संस्कार में पूरे देश विदेश में सें करीब 150 से अधिक चुने हुए साहित्यकारो रचयिता का  प्रतिष्ठा किया गया। भिलाई के युवा कवि नितेश ठाकुर को भी सम्मानित किया गया। नितेश कुमार  राष्ट्रीय स्तर के फुटबाँल खिलाडी है।

और खेल कोटेसन  से ही रेल्वे में कार्यरत है। खेल के अलावा वे बीते कई सालो सें कविता लेखक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे है।

Spread the love

Leave a Reply