Thu. Apr 24th, 2025

संस्कार भारती छत्तीसगढ़ के 21 वी प्रांतीय साधारण सभा बिलासपुर में हुआ। शुरुवात में  सामूहिक ध्येय गीत व परिचय के बाद साधारण सभा के सदस्यों के समक्ष कई प्रस्ताव रखें गए। बीते साल संस्कार भारती के प्रांतीय अध्यक्ष अशोक चंद्राकर के निर्धन के कारण इस रिक्त पद के लिए सभा के समक्ष लोक कलाकार भिलाई के

रिखी क्षत्रिय का नाम प्रस्तावित किया गया। साधारण सभा नें एकमत सें सहर्ष प्रस्ताव को पारित किया। इस तरह रिखी नए प्रांतीय अध्यक्ष चुने गए रिखी क्षत्रिय नें लोक कला विश्वनाथ कश्यप् नें साहित्य सें जुडे जानकारी दिए है।

Spread the love

Leave a Reply