Thu. Jan 23rd, 2025

 

नगर पंचायत के अलमीरा में बंद चेक से 48,700 रुपए की निकासी

बेतिया : साइबर ठगों ने अब सरकारी खजाने में सेंध लगाना प्रारम्भ कर दिया है। जालसाजों ने काफी शातिराना अंदाज में चनपटिया नगर पंचायत कार्यालय के खाता से गत 01 जुलाई 2023 को क्लोन चेक के माध्यम से चेन्नई में 48,700 हजार रुपये उड़ा लिया हैं। एसबीआई के चनपटिया मेन ब्रांच में नपं का दो सरकारी खाता है। हैरत की बात तो ये है कि जिस चेक संख्या से ठगों ने निकासी की है, वह चेक नगर पंचायत कार्यालय में अभी है। इसका खुलासा तब हुआ जब नपं के कर्मी ने बैंक विवरणी से निर्गत चेक का मिलान किया। उसने बैंक विवरणी में पाया कि 01 जुलाई 2023 को चेक संख्या 853349 से चेन्नई में 48,700 रुपए की निकासी कर ली गई है। कर्मी ने देखा तो उपर्युक्त चेक संख्या कार्यालय के आलमीरा में सुरक्षित रखा है। इस बाबत नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने एसबीआई बैंक को पत्र भेज निर्गत सभी चेकबुक के सीरीज पर तत्काल रोक लगवा दिया है। इस मामले की जांच करने में बैंक के पदाधिकारी जुट गये हैं।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply