Tue. Apr 22nd, 2025

दो पट्टीदारों में जमकर मार पीट, दोनों पक्षों के लगभग एक दर्जन लोग घायल

लौरिया: नगर पंचायत लौरिया के वार्ड पांच अवस्थित लक्ष्मीपुर मोहल्ले में पुर्व से चल रहे विवाद में छींटाकशी के दौरान दो पट्टीदारों में हुई जमकर मार पीट। मारपीट में दोनों पक्षों के लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को अस्पताल लाया गया। वहीं प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत गंभीर हालत देखते हुए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया। घायलों की पहचान में लक्ष्मीपुर निवासी पुष्पा देवी सीता देवी किशन कुमार मुकेश सिंह एवं कमलेश साह का नाम शामिल हैं। दूसरे पक्ष के घायलों में शोभावती देवी, दीपु कुमार, लड्डू सिंह, रीना देवी, अनमोल कुमार, इशु साह एवं रंजन कुमार का नाम शामिल है। गंभीर रूप से घायलों का इलाज जीएमसीएच बेतिया में चल रहा है। दोनों पक्षों के लोग ने लौरिया थाना में एक दुसरे के विरुद्ध उभयपक्षीय प्राथमिकी दर्ज कराया है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply