Sat. Jul 27th, 2024
  1. अशोक स्तंभ परिसर में मिट्टी भराई को लेकर लौरिया नगर पंचायत के लोग गोलबंद

लौरिया: नगर पंचायत लौरिया में वार्ड पांच अवस्थित अशोक स्तंभ परिसर मेला ग्राउंड में मिट्टी भराई को लेकर नगरवासी गोलबंद हो गये हैं। नगरवासियो ने मेला ग्राउंड में बगैर विभागीय अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए तथा कार्यस्थल पर बिना प्राक्क्लन बोर्ड लगाये कार्य कराये जाने को लेकर वरीय पदाधिकारियो से शिकायत किया है। पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि निर्भय कुमार,मनोहर ठाकुर, रीतेश कुमार,राम बाबु साह, आदि ने मिट्टी भरायी अवैध तरीके से कराये जाने को लेकर जिला प्रशासन, आयुक्त और अनुमंडल प्रशासन को पत्र भेज कर शिकायत की है।
अधिकारियो को भेज गये पत्र में बताया है कि नगर पंचायत के वार्ड सात में नाली निर्माण कार्य और ऐतिहासिक मेला ग्राउंड में बिना प्राक्कलन बोर्ड और अनापत्ति प्रमाण पत्र लिये कार्य कराया जा रहा है. जो की नियमानुकूल नही है। लौरिया बाजार के सैरात की जमीन दस कट्ठा बारह धुर जमीन है। जिसका डाक प्रतिवर्ष होता है और इस जमीन से लाखों रुपए राजस्व प्राप्त होता है। परंतु पहले जहां सब्जी दुकान लगती रही, वह जमीन भी अतिक्रमण का शिकार है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply