छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 23 साल के बंटी यादव ने पंखे मे फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया । बंटी अपने घर के एक लौता बेटा था और दवाई के दुकान में काम करता था। पुलिस के प्रारंभिक पूछ-ताछ में आया है कि बंटी का किसी लड़की से प्रेम संबंध बना हुआ था। और ब्रेकअप होने के बाद से वो बहुत दुखी थे । उसी गम में उसने फांसी लगाकर खुदकुशी किया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटा है।
25 जून को बंटी अपनी मां के साथ नागपुर रिश्तेदारों के घर शादी के कार्यक्रम में गया थे । उसके पिता टेंट हाउस के काम से बाहर गए थे। मां को शादी घर में छोड़ने के बाद बंटी 26 जून को नागपुर से दुर्ग आ गया। 28 जून के बाद से उसकी किसी से बात नहीं हुई। 28 के रात जब माता पिता घर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। धक्का देकर खोला तो अंदर बंटी फंदे पर लटका हुआ था। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।