बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बगहा पुलिस अंतर्गत बगहा नगर परिषद क्षेत्र में आम तोड़ने के दौरान पेड़ से गिरकर नगर पार्षद पति की मौत हो गई। घटना मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे, बगहा नगर के वार्ड संख्या 22 की है। मिली जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड नंबर 22 की पार्षद गीता देवी के पति नरेश चौधरी बगीचा में आम तोड़ने क्रम में आम के पेड़ से गिर गये और गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ विद्यानंद पाल ने बताया कि नगर पार्षद पति नरेश चौधरी के सिर में गंभीर चोट आई। गंभीर चोट होने के कारण उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। सूचना पर पूर्व उपसभापति जितेंद्र राव, संजय यादव, दिलीप यादव सहित दर्जनों लोग पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दिया।