Sat. Dec 14th, 2024

 

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत मझौलिया प्रखंड क्षेत्र परसा पंचायत के वार्ड नंबर 05 बाबू टोला गांव में चोरों ने रामजस सिंह के द्वार पर खड़ी बाइक चुरा लिया। चोरों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि द्वार पर चोरी की घटनाएं को बेखौफ होकर अंजाम देने लगे हैं। बताया जाता है कि परसा पंचायत के वार्ड नम्बर 5 बाबू टोला निवासी राम जय सिंह की बाइक बीती रात चोरों ने द्वार पर से चुरा लिया है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर जीरो 5 एभी 1874 है । घटना के संदर्भ में पीड़िता देवंती देवी के पुत्र सरपंच प्रत्याशी सचीन कुमार सिंह ने मझौलिया थाना में आवेदन देकर चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराया है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में अनुसंधान प्रारम्भ कर दी गई है। बाइक चोरी की उद्भेदन शीघ्र कर लिया जाएगा। पुलिस ने कह तो दिया अलबत्ता कृष्णा ठाकुर घर का ताला तोड़ बाइक चोरी मामला में अभी तक पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच सकी है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply