हृदय गति रुकने से चीनी मिल कर्मी की मौत
बेतिया : मझौलिया। सुगर इंडस्ट्रीज के कर्मचारी नीरज रंजन श्रीवास्तव (48)वर्ष की मौत हृदयगति रुकने से रविबार की देर रात हो गयी है। वे अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार छोड़ गए। नीरज की मौत पर सुगर इंडस्ट्रीज के जीएम केन डॉ. जय प्रकाश त्रिपाठी, चीफ केन मैनेजर अखिलेश प्रसाद सिंह,सीनियर मैनेजर एच आर रमाकांत मिश्रा व अन्य ने शोक व्यक्त किया है।