Sat. Jul 27th, 2024

विद्यालयों के शिक्षकों व रसोइयों ने आजीवन नशा नहीं करने की ली शपथ

पिपरासी: पश्चिम चम्पारण जिला के बगहा पुलिस अंतर्गत पिपरासी प्रखंड में नशा मुक्ति अभियान को लेकर सभी स्कूलों में शिक्षक व रसोईया ने आजीवन नशा नहीं करने को लेकर सोमवार को शपथ लिया। सरकारी विद्यालय ग्रीष्मावकाश के बाद सोमवार से पठन-पाठन शुरू होना था, लेकिन शिक्षा विभाग ने अवकाश को भीषण गर्मी के कारण बढ़ा दिया है। कुछ विद्यालय में बच्चों की जानकारी नहीं थी । वे पठन-पाठन करने के लिए पहुंचे और वह भी नशा मुक्ति अभियान को लेकर आजीवन नशा नहीं करने की शपथ लिया । शिक्षक घनश्याम चौधरी ने बताया कि उच्च विद्यालय एक जुलाई से तथा मध्य विद्यालय बकरीद पर्व बीत जाने के बाद तीन जुलाई से खुलेंगे । इसके साथ साथ विभागीय पत्र के आलोक में शौचालय, कमरे की सफाई, बाउंड्री की सफाई, भंडार गृह की सफाई, स्कूल परिसर की सफाई, चापाकल की सफाई करने का निर्देश शिक्षकों को दिया गया है। सभी शिक्षक स्कूल पर उपस्थित रहेंगे और सफाई करना सुनिश्चित करेंगे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply