चौतरवा के थाना के पास एनएच 727 पर वाहन जांच करते डीटीओ, चौतरवा थानाध्यक्ष व पुलिसकर्मी
जिला परिवहन पदाधिकारी व चौतरवा थानाध्यक्ष ने एन एच 727 मुख्य मार्ग के चौतरवा सहित अन्य जगहों समेत अभियान चलाकर टैक्स व परमिट के डिफाल्टरों के साथ साथ ओवरलोडिंग वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई किया। जिला परिवहन पदाधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर गाड़ियों की सघन जांच अभियान जगह बदल बदल कर की जा रही है। जिसमें चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव सहित उडनदस्ता दल की टीम शामिल रही। उन्होंने बताया कि जांच में दो चक्का से लेकर चार चक्का सहित बड़े वाहनों की जांच की गई है। जांच के बाद आधा दर्जन वाहनों पर करवाई भी की गई। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि लगातार हो रहे जांच के दौरान अभी तक अच्छी खासी राजस्व की वसूली भी हुई है। जांच के कारण टैक्स चोरी करने व परमिट के डिफाल्टर वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति है। चौतरवा थानाध्यक्ष ने बताया कि उड़नदस्ता दल के अवैध रूप से संचालन कर रहे वाहन चालकों के प्रति कार्रवाई को लेकर टैक्स चोरी व परमिट में गड़बड़ी करने वालो में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। बिना कागजात सहित ओवर लोड वाहनों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।