Sat. Dec 14th, 2024

लौरिया: बगहा मुख्य सड़क में टोल टैक्स के समीप कटैया जाने वाली मेड़ में पावर टेक टैक्टर ट्राली के चपेट में आने से मोटरसाइकिल चालक एवं सवार गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों घायलों को स्थानीय पुलिस ने अपनी गाड़ी पर बैठाकर लौरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गई जहा पर डाक्टर जितेन्द्र काजी ने दोनों घायल का इलाज कर गंभीर रूप से घायल मोटरसाइकिल चालक को बेतिया रेफर कर दिया लौरिया से बेतिया लेकर जाने के क्रम में घायल युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के चेगौना गांव निवासी साहेब अंसारी का 22 वर्षीय पुत्र राजा अंसारी के रूप में हुई है। वहीं दुसरा युवक चेगौना गांव के ही साकिर अंसारी के 20 वर्षीय पुत्र साहब अंसारी के रूप में हुई है। दोनों युवक एस पी साइन मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर से अपनी बहन के घर मोमीन टोला विशुनपुरा गांव निवासी अंजार मियां के घर जा रहे थे कि जैसे ही लौरिया बगहा मुख्य सड़क में टोल टैक्स के समीप कटैया बाजार जाने वाली मोड़ के पास पहुंचे की पावर टेक टैक्टर ट्राली के चपेट में आ गए। इस संबंध में लौरिया थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि घटना किरीत टैक्टर ट्राली एवं मोटरसाइकिल को जप्त कर थाना लाया गया है। इस संबंध में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्यवाही की जाएगी

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply