Sat. Jul 27th, 2024

अनमोल कुमार की रपट……

पटना । बिहार राज्य नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय के तत्वाधान में बिहटा के नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे आपदा जोखिम न्यूनीकरण प्रबंधन के तहत पटना एवं गोपालगंज के सौ युवकों को आपदा मित्र का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके तहत उन्हें भूकंप आग बाढ़ सुखाड़ एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं के साथ हैं मानव जनित आपदाओं से बचाव के विभिन्न आयामों के गुर बताए जा रहे हैं ।बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण इस प्रशिक्षण का आयोजन किया है। प्रशिक्षण के प्रशिक्षण प्रभारी और एसडीआरएफ के रिटायर्ड इंस्पेक्टर गणेश ओझा द्वारा आपदा मित्रों को आग बुझाने खासकर गैस की आग बुझाने और भूकंप से बचाव के तरीके बताए गए । श्री ओझा ने इस दरमियान मॉक ड्रिल के माध्यम से गैस सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाने का तरीका बताया। नागरिक सुरक्षा कोर पटना के चीफ वार्डेन सह वरीय प्रशिक्षक विजय कुमार सिंह उर्फ श्यामनाथ सिंह ने इन आपदा मित्रों को नागरिक सुरक्षा और इनकी 12 सेवाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। प्रशिक्षक संतोष कुमार ,रमन कुमार ,अजीत कुमार, दिनेश कुमार और सूरज कुमार सिन्हा ने भूकंप में इमरजेंसी मेथड्स के इस्तेमाल की जानकारी दी। महानिदेशालय के अवर सचिव ललित कुमार द्वारा शिक्षण व्यवस्था की देखरेख और नियंत्रण व्यवस्थापन का कार्य किया जा रहा है 19 जून से प्रारंभ हुआ यह प्रशिक्षण 30 जून तक चलेगा इसमें 50 वालंटियर पटना और 50 वालंटियर गोपालगंज के हैं।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply