भिलाई नगर शहर में बडी संख्या में निवरत बेहतरीन उडिया संगति ने आज भी अपनें परंपरा का प्रवर्तक करते आ रहे है। हर बरस भगवान महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी के रथयात्रा में महाभंडारे का आयोजन किया जाता है। इस बार महाभंडारे में भोग का वितरण समाज के महिलाओ द्वारा किया गया
भिलाई के सिविक सेंटर में आयोजन इस भोग बाटने का कार्यक्रम में सबसे बडी संख्या में भक्त शामिल हुए है। भिलाई नगर विधायक व सभापति भी कार्यक्रम में शामिल हुए। और इस बार आयोजन का विशेषता यह रहे है। कि समाज के महिलाओं नें भोग का वितरण किया। सिविक सेंटर में देर शाम तक चला है।