भिलाई बीएसपी प्लांट के एंगल काटते हुए देखा तो युवक को जीआरपी नें गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस नें एक्ट 379 के तहत जुर्म दर्ज किया है। जीआरपी टीआई आरके बोर्झा नें बताया कि मुखबिर के सूचना पर पुलिस नें संतोषी पारार कैंम्प दो मे रहनेवाली उमेश चौधरी बीएसपी प्लाटं के दिवाल से सटे किनारे से एंगल को काटकर वेन गाडी में ले जा रहे थें जिसे पुलिस ने पकड लिया।