भिलाई सुपेला थाना इलाके में एक 14 वर्ष की लड़की नाबालिग ने फांसी के फहनदे लगाकर ख़ुदकुशी,कर ली। ख़ुदकुशी के कारण अपरिचित बताया जा रहा है। पुलिस ने देह को फांसी से उतारकर पंचनामा या परिचय के लिया कार्रवाई कर पीएम के लिए भेज दिया है। यह कार्य की विवेचना जारी है। सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि सुपेला नेहरू भवन के पास रहने वाली संतोषी निर्मलकर 8वीं की छात्र थी। बुधवार को दोपहर अपने छोटे भाई बिट्टू के साथ सोई हुई थी। मृतिक के माता पिता काम पर बाहर गऐ हुए थे।
छोटे भाई के साथ सो रही थी मृतक शाम के समय जब छोटे भाई के नींद खुले तो उसने देखा कि उसकी बहन संतोषी फासी के फंदे पर लटकी हूई थी । और वो काफी डर गया और शोर मचाते हुए अपनी मां के पास पहुंचा। उसने अपने मां को यह घटना के बारे में जानकरी दिया । परिजन घर पहुंचे तो मृतिक फांसी के फंदे से झूल रही थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने बॉडी को उतारकर पंचनामा किया और फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।