C I S Fऔर ट्रैफिक पुलिस के बीच मे बैठक हुए है । बैठक में इस बात मुद्दे के कारण के हल निकाला गया। बृहस्पतिवार को BSPइलाका मे हुई इस तिहरा बैठक में व्यापारियों ने अपनी बात रखे । इसके बाद ट्रैफिक पुलिस और C I S F ने भी अपनी बातें रखी। बैठक में बताया कि कि बोरिया गेट में जो गाड़ी जाम लगता है वो C I S F के चेकिंग के चलते लग रहा है। भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू ने बताया कि बोरिया गेट पर हमेशा जाम स्थिति बने रहते है। इससे ड्राइवर संचालक के बीच विवाद मार पीट भी होता रहता है।
बैठक में निर्णय लिया गया है कि अब गेट पर 3 से 6 गाड़ियों के चेकिंग एक साथ किया जाएगा और उन्हें क्षेत्रफल पास दिया जाएगा। इससे गाड़ी बिना किसी देरी के जल्दी जल्दी संयंत्र के अंदर चली जाएगी। C I S F ने भी इसके हां भरी। इसके बाद सभी लोग राजी हुए। इस दौरान भिलाई के गनी खान, महासचिव मलकीत सिंह लल्लू, महेन्द्र सिंह सहित अनेक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी मौजूद थे।