भिलाई वार्ड 37 के अटल बिहारी के स्मरण उद्देश्य में लगे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रतिमा यादगार पर किसी नेंकाला पोत दिया है। इसके शिकायत के बाद भी पुलिस अब तक अपराधी पर कोई कार्रवाई नही किया गया है। इस बात से नाराज भाजपा के कार्यकर्ताओ ने मंगलवार को छावनी थाना का मूल रूप से घेराव कर दिया। यह घटना तीन जून का है।
विषय-क्षेत्र-संबंधी स्थानीय भाजपा नेताओ ने छावनी थाना में लिख कर शिकायत दर्ज कराकर असमाजिक रूप से विरुद्ध कार्रवाई के मांग किया है। इसके बाद भी पुलिस नें कोई कार्रवाई नही किया। जब यहां प्रतिमा लगाए जा रहा था तब भी जमकर हला हुआ।