भिलाई के पावर हाउस मार्केट में आदर्श बाजार के रुप में स्थापना करने मंगलवार को भिलाई नगर निगम के मेयर नीरज पाल के साथ भिलाई चेंबर के पदाधिकारियो ने निर्देशन किया। यहां आधुनिक शौचालय निर्माण और यूरिनल निर्मित के लिए स्थान चुना गया है । और साथ में ब्रिज के नीची अवस्था पार्किग व्यवस्था बनाने पर भी बात चीत किया हुआ है।
मेयर ने बताया कि सर्कुलर बाजार मे पानी टंकी के नीचे आधुनिक शौचालय बनाया जाएगा और नालियो का भी मरम्मत करने पर भी बात हुए है। इस दौरान प्रदेश महामंत्री अजय भसीन, सुधाकर , शुक्ला, पीतांबर , देवेद्र सिंह प्रेम रतन, मनोज अन्य व्यापारी मौजूद थें।