भिलाई पावर हाउस नंदिनी रोंड के डामरीकरण किया जाएगा। मंगलवार को मेयर नीरज पाल ने भूमि के पूजा किया। और इस रोड पर रोजाना कई हजारो लोगों का आना जाना होता है। रोड पर बडे बडे गडडे हो गया है।
इस वजह सें लोगो को काफी दिक्कत हो रहा है। और धूल भी उडते है। अब 1 करोड रुपए के लागत से नंदिनी रोड का डामरीकरण जल्द शुरु किया जाएगा। बारिश आने सें पहले से इसे पूरा कर लिया जाए। वर्तमान में इस रोड का बुरा हाल है।