Thu. Dec 12th, 2024

हुनर शक्ति नारी का  प्रोग्राम के तहत आयोजजित उत्सव महिला क्रिकेट प्र्रतियोगिता मुक़ाबला  काआख़िरी  मैंच खुर्सीपार और टीम नित्या सेक्टर सात के बीच खेला गया । टाँस जीतकर खुर्सीपार के टीम ने क्षेत्ररक्षण करने केा फैसला किया। नित्य टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सपना के 12 रन मंजू के 8 रन के बदौलत 8 ओवर में 60 रन बनाए।

लक्ष्य के पिछे करने के लिए उतरी खुर्सीपार के टीम ओपनर सुनीता 27 रन और जानकी 11 रन के योगदान के बाद भी 54 रन ही बना पाई है। यह जानकारी आयोजन समिति के ललित मोहन ने दिया।

Spread the love

Leave a Reply