हुनर शक्ति नारी का प्रोग्राम के तहत आयोजजित उत्सव महिला क्रिकेट प्र्रतियोगिता मुक़ाबला काआख़िरी मैंच खुर्सीपार और टीम नित्या सेक्टर सात के बीच खेला गया । टाँस जीतकर खुर्सीपार के टीम ने क्षेत्ररक्षण करने केा फैसला किया। नित्य टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सपना के 12 रन मंजू के 8 रन के बदौलत 8 ओवर में 60 रन बनाए।
लक्ष्य के पिछे करने के लिए उतरी खुर्सीपार के टीम ओपनर सुनीता 27 रन और जानकी 11 रन के योगदान के बाद भी 54 रन ही बना पाई है। यह जानकारी आयोजन समिति के ललित मोहन ने दिया।