Fri. Apr 18th, 2025

NSPCL भिलाई बस्ती के बाहर में पवित्रता, सफ़ाई के  आंदोलन,चलाया और वहां पर फैले कचरो को  साफ सफाई किया एस के राय सीजीएम और बीयूएच NSPCLभिलाई के साथ जीएम बी घटक और कामकरने वाले लोग अभियान के उत्साह में भाग लिया।

साफ सफाई अभियान के तहत NSPCL भिलाई नें स्वच्छता के प्रति जागरुकता और प्रतिबंधित  उत्पन्न  करने के उदेश्य सें विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन किया। कामकरने वाले और उनके परिवार के सदस्यों सहयोग दिया है। स्लोगन लेखक निबंध और आदि कार्यक्रम भी किया गया है।

Spread the love

Leave a Reply