Sat. Jul 27th, 2024

ध्वस्त हो गंगा में डूबा नीतीश कुमार की 1750 करोड़ की फोरलेन सड़क पुल

बिहार पुल निर्माण निगम लिमिटेड की गंगा नदी में खगड़िया जिला के अगुवानीघाट और भागलपुर जिला के सुल्तानगंजघाट को जोड़ने वाली फोरलेन सड़क पुल निर्माण परियोजना अंतर्गत सड़क पुल अगुवानी घाट पर गंगा नदी पर बना रहा फोरलेन गिर गया है। उस पुल का 30 स्लैब लगभग 100 फीट नदी में समा गया है। यह पुल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया गया है। जिसका निर्माण प्राक्कलन 1750 करोड़ रुपये बताया गया है। अगुवानी घाट और सुल्तानगंज के बीच बन रहा यह पुल भागलपुर और कोसी के बीच की दूरी कम करेगा, लेकिन निर्माण के क्रम में पुल का ध्वस्त हो जाना सरकार के अभियंत्रण विभाग की गुणवत्ता और कार्य प्रणाली पर सवाल उठाने को पर्याप्त है। अरबों रुपये की क्षति भी हुई है। बिहार स्टेट ब्रिज कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन लिमिटेड के खगड़िया में तैनात कार्यपालक अभियंता योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि पुल‌ के कुछ स्पैन गिरने की खबर मिलने के बाद वे घटनास्थल पर जा‌ रहे हैं। परबता के विधायक संजीव ने कहा कि इस पुल‌ के निर्माण को‌ लेकर विधानसभा में सवाल‌ उठावे गये। बताया गया‌ कि निर्माण एजेंसी एसपी सिंगला मानक के अनुरुप काम नहीं कर रही है। लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।पिछले साल‌भी पुल‌ का एक हिस्सा गिर गया, लेकिन उस हादसे से कोई सबक लिया गया, ऐसा दिखता नहीं है। विधायक ने निर्माण एजेंसी के निदेशक आलोक झा के खिला‌फ जांच बिठाने और कार्रवाई करने की भी मांग की है। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपर्युक्त मामला की जांच का आदेश दिया है। उन्होंने निर्माण विभाग के अपर‌ मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को मामले की जांच कर‌ रिपोर्ट देने और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply