भेट करने के बीच में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव सेक्टरआठ पहुंचे। जहां उन्होंने सेक्टर आठ में बने बैडमिंटन कोर्ट काउद्घाटन, किया। लगभग 10 से 12 लाख के मूल्य से इसे बनाए गया है। देवेन्द्र यादव ने कहा कि सेक्टर में रोड .नाली .विद्युत. जलाशय,,पार्क गतिविधियां से लेकर सभी रोड के बुकनी कीचड़ स्वतंत्र करने के लिए पत्थर, ईंट,का काम चल रहा है। हर परिजन, का राशन कार्ड बनाया गया है। सभी को चावल मिल रहा है।