नगर निगम भिलाई के पूर्व पार्षद मनोज यादव को इतवार को शाम समय अचानक हार्ट अटैक से उसका मृत्यु हो गया । दिल के दौरा पड़ते ही उन्हें सुपेला अस्पताल लाया गया। डॉक्टर ने मनोज यादव को मृत्यु हो जाने के बाद भी उसे रेफर करने के बात कहा है । ऑक्सीजन सिलेंडर के इंतजाम में लेट होने के वजह से मनोज यादव के भाई और समर्थक काफी गुसह हो गए। उन्होंने अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। आवेश में आकर उन्होंने 108 एंबुलेंस चलाने वाले और परिचारक को गाली गलौज करते हुए मार पीट कर दिया। इसके बाद झगड़ा और बढ़ गया। बाद में सुपेला थाना के पुलिस ने झगड़ा को शांत कराया।
जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता और पूर्व पार्षद मनोज करीब 50 साल के थे इतवार को शाम के समय लगभग 7: 30 बजे के करीब अचानक से दिल का दौरा पड़ा। उन्हें तुरंत लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला लाया गया। यहां डॉक्टर मंजू राठौर ने विनोद यादव को चेक किया। उसी समय उनके मृत्यु हो चुके थे । उसके बाद उसने डेथ डेक्लेयर्ड न करते हुए कहा कि इस मरीज में जान है, उसे तुरंत दुर्ग या निजी सहायक अस्पताल ले जाओ कहा । अस्पताल में खड़ी 108 एंबुलेंस में ऑक्सीजन नहीं था।