दुर्ग भिलाई छत्तीसगढ़ में निषाद केवट समाज महिला संगठन दुर्ग शहर विधानसभा परिक्षेत्र द्वारा रविवार को महिला सशक्तिकरण एंव संस्कारवान पीढ़ी निर्माण का कार्यक्रम पंचशील नगर नयापारा दुर्ग के निषाद सामुदायिक भवन में आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विशेष आमंत्रित अतिथि मेघा राठी गर्भ संस्कार प्रशिक्षिका दुर्ग सुमन निषाद महिला सचिव दुर्ग जिला संगठन एंव संतोषी निषाद अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ दुर्ग जिला संगठन द्वारा निषादराज के पूजा अर्चना कर किया गया है।