भिलाई नगर पालिक निगम के सभागार में सोमवार को क्रेडा सें आए ट्रेनर ने निगम के अभियंताओ को एनर्जी कंजर्वेशन को लेकर प्रशिक्षण दिया। दो दिवसीय प्रशिक्षण में एनर्जी सेविंग के बारें में निगम के अभियताओ को जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षक के पहले दिन ट्रेनर प्रीति गुप्ता व साउमें
जैन ने अभियंताओ को प्रशिक्षण में बताया कि पहले रौशनी के लिए बल्ब का उपयोंग किया जाता था फिर इसके स्थान पर एलईडी लाइट का उपयोग किया जाने लगा। इस प्रकार धीरे धीरे परिवर्तन आने लगा है। और आगे बढ रहे है। जैसेकि दिशा के हिसाब से इसका बाहर पोरसन के दीवार के मोटाई कितना होना चाहिए और टौप के मोटाई किताना होना चाहिए और घरो में कितना रोशन दान होना चाहिए वे सब के बारें में जानकारी दिया गया है।