Fri. Feb 14th, 2025

IIT भिलाई काउद्घाटन, करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अगस्त को भिलाई आएंगे। प्रधानमंत्री के  ओर IIT के  इस संपर्क में सूचना दिया  गए  है। मानो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  ओर से अभी प्रोग्राम  का  विस्तृत रूप जानकारी नहीं दिया गया  है। लागभग  एक हफ़्ता बाद इसे अंतिम रूप से दिया जा सकता है।

सूत के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी सीधे हवाई रास्ता,  से कुटेलाभाठा भिलाई IITकैंपस में पहुंचकर IIT का उद्घाटन,करेंगे। प्रोग्राम,करीब दो से 3  घंटे का हो  सकते  है। इस दौरान वे विद्यार्थी  भी मिल सकता हैं। हालांकि इससे पहले मई के लास्ट हफ़्ता में प्रधानमंत्री के आने की योजना बनाई गई थी। लेकिन पानी और भवन निर्माण कार्य पूरा नहीं होने के कारण  से उद्घाटन के तारीख बढ़ा दिया गया  है।

Spread the love

Leave a Reply