Sat. Jul 27th, 2024

पाटन के गांव में अरसनारा में जातिगत सामुदायिक बाडी में औद्यानिकी .   पैदावार,भाजी सब्जी का कृषि-उत्पादन भगवती स्वसहायता समूहों  के द्वारा किया जा रहा है। स्व सहायता समूह के पूर्णिमा पंडरिया ने बताया है कि मंत्रालय द्वारा तकनीकी मार्गदर्शन के साथ साथ अनुदान स्वरुप शेडनेट हाउस ड्रीप सब्जी मिनीकीट पत्तागोभी भाटा लवकी  पावर विडर प्रदान किया गया है।

उन्होने बताया कि भाजी सब्जी के उत्पादन सें लगभग 94 लाख से अधिक आय प्राप्त हो चुके है। साथ ही पाटन के फेकारी बठेना दुर्ग एव चंदखुरी गनियारी पुरई धमधा के पथरिया डोमा कोडिया अन्य छोटे बडे बाड़ियो से महिला एवं आय प्राप्त कर रहे है।

Spread the love

Leave a Reply