Mon. Feb 17th, 2025

नगर निगम भिलाई इलाके के अंतर्गत वार्ड में 30 मई से 2 जून तक शिविर लगााकर आधार अपडेट किया जाएगा। 30 मई सें 2 जून तक चार दिवसीय शिविर में आधार कार्ड अपडेट किया जाएगा। वार्ड 15 में कबीर मंच बरगद के पेड के पास करहीडीह वार्ड 51 शासकीय प्राथमिक शाला बोरसी तालाब किनारे और वार्ड 60 में शासकीय प्राथमिक शाला कातुलबोड़ में भी शिविर का आयोजन किया जाएगा। 10 साल पहले जिन लोगो ने अपने आधार कार्ड बनवाए है। उन्हे आधार अपडेट कराना अनिवार्य है।

Spread the love

Leave a Reply