भिलाई मोहन नगर थाना के अंर्तगत ठेकादार के यह घर में सोना चांदी एव गहने सहित 1 लाख 40 हजार का मोबाइल चोर चोरी कर लिया। पुलिस नें धारा 380,457 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया है कि वार्ड क्र 16 के सूर्य नगर रहनेवाले राजेश वर्मा ने इतवार को शाम के समय रिपोर्ट दर्ज कराया राजेश के घर चोरी के घटना 27 या 28 मई को रात के समय हुआ है।
27 मई को राजेश वर्मा अपने परिवार के साथ खाना खकर घर में ताला लगाकर कव्वाली के प्रोग्राम देखने के लिए अपने परिवार वालो के साथ रात में लगभग 10ः45 को पटेल चौक दुर्ग गया था सबेरे करीब 4 बजे के आस पास घर लौटा और घर के सामने दरबाजे के पास कुंडी निकला हुआ मिला। और अन्दर में जा कर देखा तो आलमारी खुला हुआ था