लगभग एक महिना जेल में रहने के बाद भी दोनो दोस्त चोरी के आदत नहीं छोड़ा है। लाइनवार रिहाई होने के बाद भी दोनो पें पुनः चोरी के वारदात दुर्घटना अंजाम देना शुरु कर दिया है। तीसरा दोस्त के साथ मिलकर दोनो ने लगभग 3 आँटो उड़ा लिए गया है। चोरी के 3 आँटो को कही पर बेच देने के बजाय सवारी दूसरे स्थान किराए पर देने लगे इधर आँटो के चोरी के घटनाएं बढ़ने से पुलिस अधीक्षक डाँ अभिषेक पल्लव के निर्देश पर एएसपी संजय धु्रव के नेतृत्व में 8 सदस्यीय टीम गठित की ।
आँटों चलानेवाला से भी पूछताछ शुरु की। टीम से मिली सूचना के आधार पर शुक्रवार को तिरंगा चौक खुर्सीपार निवासी करण चौ धरी को पकड लिया। और पकडने के बाद पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की उसका सहयोगी साथी आसिफ अली 3 दोस्त अशोक मौर्य की आँटो में घूम घूमकर चोरी करने आँटो रिक्शा चिन्हित करते थें। और मार्च मे जेवरा सिरसा से एक एक आँटो रिक्शा को भी चोरी किया था।