Fri. Sep 20th, 2024

नेहरुनगर से कुम्हारी तक एनएचएआई के चार स्थानों फ्लाई ओवर बन रहे है। वहां सडके इतनी संकरी हो गई है। कि रोड़ पर चलने वाले राहगीरों को अपनी जान को जोखिम में डालकर वहा से गुजरना पड रहा है।

सुपेला चौक  में करीब लगभग 1569 मीटर पावर हाउस में 550 खुर्सीपार डबरा पारा में 580 और कुम्हारी में 800 मीटर कुल लगभग 3 किलोमीटर दोनो साइड के तरफ 7 किलोमीटर का यह फासला तय करने मे रोज गुजरने वाले करीब लगभग 20 से 22 हजार मोटर गाडी चलाने वाले के सांसे भी अटक जाती है। ट्रैफिक के दबाव के चलते बीच उन्हें मात्र तीन मीटर चौडी सडक पर बहुत संभलकर चलना होता है। और जिंदगिया बिना मौत के मारी जा रही है। उसकी कोई परवाह नही है।

Spread the love

Leave a Reply