Sat. Dec 14th, 2024

गाव भरनी में राजपूत क्षत्रिय उप समिति धमध महासभा रहटादाह के तत्वावधान में आम जलसा का आयोजन मंगलवार रात को किया गया। इसमे मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने राजपूत समाज को समृद्धि और शक्तिशाली समाज बताया। साथ ही कांग्रेस सरकार द्वारा किए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी चौबे ने गौठान के माध्यम से गौमाता के दुर्घटनाओ के चलते मृत्यु में कमी आने की बात कही है। उन्होंने समाज की मांगो को जल्द पूरा कराने का आशा भी दिलाया   गया है।

Spread the love

Leave a Reply