गाव भरनी में राजपूत क्षत्रिय उप समिति धमध महासभा रहटादाह के तत्वावधान में आम जलसा का आयोजन मंगलवार रात को किया गया। इसमे मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने राजपूत समाज को समृद्धि और शक्तिशाली समाज बताया। साथ ही कांग्रेस सरकार द्वारा किए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी चौबे ने गौठान के माध्यम से गौमाता के दुर्घटनाओ के चलते मृत्यु में कमी आने की बात कही है। उन्होंने समाज की मांगो को जल्द पूरा कराने का आशा भी दिलाया गया है।