Sun. Nov 10th, 2024

भिलाई शहर में एक टैंकर चालक ने असावधानी पूर्वक टैंकर पिछे रिवर्स करते समय स्कूटर सवार 2  महिलाओं को अपनी चक्का के  चपेट में ले लिया। इससे  एक महिला कि  दोनों पैर दब  गए, और दूसरी बार बार   बची। महिला की हालत गंभीर गहरा बनी हुई है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

नगर पालिक निगम भिलाई से कूछ दूरी  स्थान पर चौहान स्टेट के पास एक टैंकर CG 07 ZC 3689 के चालक ने स्कूटर सवार 2  महिलाओं को अपनी चक्का के  चपेट में ले लिया। इससे पहले की महिला संभल पाती टैंकर स्कूटर पर चढ़ गया, जिससे वो चकनाचूर हो गया और उसे चला रही महिला के दोनों पैर कुचल गए। दुर्घटना करने के बाद टैंकर चालक ने वहां से भागने के चलते एक और गाड़ी को टक्कर मार दी। इससे पहले की वो भागता वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची और टैंकर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Spread the love

Leave a Reply