Mon. Dec 2nd, 2024

थाना  कोतवाली  के अंतर्गत शिवनाथ नदी रोड स्थित अमर गैरेज के पास रविवार को  शाम के समय  लगभग 5 बजे  भारी तेज रफ्तार ऑटो पलट गया। हादसे में ऑटो में सवार ढालू कुमार  निषाद का  मौत हो गया । एक अन्य सवार राम प्रसाद यादव की शिकायत पर मामले में पुलिस ने चालक के रमेश साहू के खिलाफ धारा 304 ए के तहत शिकायत दर्ज  किया है। फिलहाल  पुलिस ने मर्ग टिका कर मृत शरीर  को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी रमेश के साथ राम प्रसाद और ढालू कुमार  निषाद शराब पीने के लिए घर से निकले थे। शराब पीने  के बाद में  घर के लिया लौट रहे थे। तभी घटना स्थान पर ऑटो प्रतिबंधरहित हो गया। एक तरफ से ऑटो का चक्का ईंटा  से टकरा गया उसके बाद  पलट गया।  और उसके नीचे ढालू निषाद दब गया। तुरंत  ढालू को  ट्रीटमेन्ट  के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत  घोसडा  कर दिया। पुलिस ने बताया कि आसपास के  जमा लोगों का बयान लिया गया। इसके अलावा परिजनों से भी पूछताछ की गई। इसके आधार पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। मृत शरीर के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट आई थी। जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया जाता, वह अचेत हो चुका था। फिरहाल  मामले में जांच जारी है।

Spread the love

Leave a Reply