Wed. Oct 16th, 2024

केंद्रीय गोड़ महासभ धमधागढ़ द्वारा त्रिमुर्ति महामाया व बंढ़ादेव मंदिर किला परिसर धमधा में आयोजित दों दिवसीय अधिवेशन का समापन गुरुवार को हुगा। इसमें प्रदेशभर से गोड़ समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए। समाज के वरिष्ठों ने बताया कि कंेद्रीय गोड महासभा का कार्यकाल कोरोनाकाल के पूर्व समाप्त हो चुका है। सामाजिक बाँयलाज के अनुसार कार्यक्रम होना था

लेकिन इन विषयों पर केंद्रीय अध्यक्ष को आर्थिक समाजिक व न्यायिक कार्यो में असफल पाया गया। कार्यक्रम में वे अन्य पदाधिकारियांे समेंत उपस्थित नही थे। समाज नें आक्रोश जताया। इसे देखते हुए समाज प्रमुखों ने केंद्रीय पदाधिकारियों के कार्यकाल को भंग किया और निर्णय लिया गया कि नए केंद्रीय अध्यक्ष व पदाधिकारियों का चुनाव गोड़वाना की वीरांगना रानी दंर्गावती के शहादत दिवस पर 24 जून को कराया जाएगा। कार्यक्रम में पेंड्रा गोरेल्ला जिला से आई डाँ उर्मिला मार्को ने समाज की महिलाओं को संगठित होने का आह्वान किया। केद्रीय चुनाव में महिलाओं को बराबर भागीदारी पर जोर दिया।

Spread the love

Leave a Reply