Thu. Jan 16th, 2025

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला  में एक पहरेदार  का  तालाब में लाश मिला  है। लाश लगभग दो दिन पुराना है। उसके पास मिला  आईकार्ड  से उसका  पहचान अक्षय कुमार नागरे के रूप में हुआ  है। पुलिस सिपाही की मौत हत्या या कोई अन्य कारण है इसकी जांच जारी रखा  है। पुलिस के मुताबिक लगभग  मंगलवार शाम 6  बजे के लगभग  पुलिस लाइन के पीछे स्थित तालाब की सतह पर एक युवक का उपलाया लाश देखा। उसके बाद तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया है

शव की जांच पड़ताल की गई तो जेब पोकेट  से पुलिस विभाग का आई कार्ड मिला। जिससे मृतक की पहचान पहरेदार 0894 अक्षय कुमार नागरे के रूप में हुई, वो दुर्ग एसपी ऑफिस में पदस्थ था। उपर्युक्त (युवक) पहरेदार की मौत कैसे व कब हुई? उनका शव तालाब में कैसे आया? उन सभी सवालों का जवाब जानने के लिए पुलिस पहरेदार  के पास मिले मोबाइल की कॉल डिटेल्स पूर्ण क्रिया कर रहा  है। उसके परिवार संबंधी और दोस्तों से पूछताछ किया  जा रहा  है।

Spread the love

Leave a Reply

You missed

भारत में पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर में आईएफडब्लूजे और आइसना के तत्वाधान में पत्रकार महासम्मेलन सम्पन्न पत्रकार सुरक्षा कानून भारत के पत्रकारो के अस्तित्व की प्रमुख सर्वश्रेष्ठ संघर्ष : अवधेश भार्गव पत्रकार लोकतंत्र का चौथा नहीं अपितु महत्वपूर्ण स्तम्भ, जनता और प्रशासन के मध्य सेतु है पत्रकारिता : सुधीर गुप्त ए के शर्मा/राष्ट्रीय ख़बर मन्दसौर : भारत के पत्रकारों का सशक्त संगठन आईएफडब्लूजे व आइसना का संयुक्त राष्ट्रीय 12 जनवरी 2025 को भारत के मध्यप्रदेश स्थित श्रीपशुपतिनाथ की पावन नगरी मंदसौर में पत्रकारों का महासम्मेलन सम्पन्न हुआ। पत्रकारों के गरिमामय आयोजन में आईएफडब्लूजे एवं आइसना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार अवधेश भार्गव, राष्ट्रीय महासचिव इरशाद खान, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अविनाश जाजपुरा, प्रदेश अध्यक्ष शंकर राज शर्मा मुख्यतः शामिल हुए। उपर्युक्त महाधिवेशन में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्त, विधायक विपिन जैन, पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद, समाजसेवी नाहरु भाई, वरिष्ठ पत्रकार डॉ बटवाल शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती वंदना व माल्यार्पण उपरांत, दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। इसके पश्चात मंदसौर के वरिष्ठ पत्रकार डॉ बटवाल के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का आइसना जिला अध्यक्ष मुकेश आर्य और उनकी टीम ने स्वागत व अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में नीमच हेडलाइंस संपादक अविनाश जाजपुरा ने पत्रकारों की वर्तमान स्थिति के सम्बन्ध में मुख्य अतिथियों को अवगत कराया। मंदसौर पुलिस अधीक्षक एवं सांसद सुधीर गुप्त से कहा गया कि पत्रकारों किसी भी मामले में पहले जांच पड़ताल हो और आरोप सिद्ध होने के बाद काण्ड अंकित किया जाये। इसको गंभीरता पूर्वक सांसद श्री गुप्ता ने तुरंत ही पुलिस अधीक्षक को मामलो में गंभीरता को समझते हुए जांच पश्चात् कार्रवाई का निर्देश दिया। सांसद श्री गुप्ता ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का महत्वपूर्ण अंग है, पत्रकार आम जनता व प्रशासन के मध्य की बात को गंभीरता पूर्वक रखता है एवं प्रशासन और जनता के मध्य सेतु का कार्य करता है। विधायक विपिन जैन ने कहा कि पत्रकारों से समाज को एक दशा और दिशा मिलती है। पत्रकार राष्ट्र के सजग प्रहरी के रुप में देश के विकास में बड़ा योगदान देते हैं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने कहा कि कई बार ऐसा देखा गया है कि बिना जांच यह बिना तथ्यों के समाचार प्रकाशित कर कुछ लोग पत्रकारिता को दूषित करने का कुत्सित प्रयास करते हैं। ऐसे में जागरुक पत्रकारों का कर्त्तव्य है कि ऐसे लोगों को बाहर कर पत्रकारिता को कलंकित होने से बचाये। पत्रकार महासम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश भार्गव ने पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग किया। उन्होंने आगत अतिथियों को बताया और पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि शासन की बीमा योजनाओं का पत्रकार साथियों को उपयोग करना चाहिए। पत्रकारों के सम्मान निधि प्रारम्भ करने पर मध्य प्रदेश शासन को बधाई दी। अब 60 वर्ष से ऊपर के पत्रकार साथियों को शासन प्रदत्त 20000 हजार रुपये की सम्मान राशि प्रतिमाह प्रदान की जा रही है। यह पत्रकार संगठन की एकजुटता का परिचय है। श्री भार्गव ने यह भी बताया कि संगठन का संघर्ष निरंतर जारी रहेगा और पत्रकारहितो के लिए नियमित संघर्षरत रहेगा। कार्यक्रम पश्चात सभी आये हुए अतिथियों को जिलाध्यक्ष मुकेश आर्य और उनकी टीम ने प्रतिक चिन्ह, शॉल, श्रीफल से सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अविनाश जाजपुरा और जिला सचिव प्रदीप भाटी ने किया।