Sat. Apr 20th, 2024

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  मुलाकात प्रोग्राम के दौरान मुसलमान  समाज, दुर्ग   के लोगों ने सर्किट हाउस में उनसे मुलाकात कर सामुदायिक भवन निर्मित के लिए लगभग पचास  लाख रु और मुसलमान कब्रिस्तान के जीर्णोद्धार के लिए बीस  लाख रु का  मांग किया है , जिस पर मुख्यमंत्री ने केलाबाड़ी में भवन बनाने  के लिए राशि देने बात भी की । गंजपारा कब्रिस्तान के लिए भी आगे मदद करने कि  बात कही है ।

विधायक अरुण वोरा मौजूद रहिस । इस पर  छतीसगढ़  राज्य मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, जामा मस्जिद के सदर हाजी रिजवान खान, केलाबाड़ी के सदर हाजी अब्दुल अजीज खान, सदर शेख सिराज,शकील पासी मो. उस्मानी, पार्षद हामिद खोखर आदि ने सीएम का आभार जताया। इधर महाराष्ट्रीयन तेली समाज के भवन के लिए मुख्यमंत्री ने दस  लाख रु की सम्मति दी है। इसे लेकर भिलाई-दुर्ग और संताजी सांस्कृतिक मंडल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। समाज के अध्यक्ष राजेंद्र डोरले, आगाशे मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply